किसी भी थाने में FIR दर्ज करा सकती है बलात्कार पीड़िता, इलाज से लेकर मुआवजे तक ये हैं 5 अधिकार
केरल हाईकोर्ट ने हाल ही में अविवाहित महिला या रेप पीड़िता के अधिकारों से जुड़ा एक अहम फैसला सुनाया है. इसी के साथ यह जानकारी अहम हो गई है कि आखिर संविधान की तरफ से रेप पीड़िता को क्या अधिकार दिए गए हैं. बता रही हैं सुप्रीम कोर्ट में वकील अनमोल शर्मा-