अब नहीं मिलेगा रसना? NCLT ने कंपनी को दिवालिया घोषित किया, जानें क्या है पूरा मामला
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने एक ऑपरेशनल क्रेडिटर को 71 लाख रुपये का भुगतान न करने पर रसना के खिलाफ इन्सॉल्वेंसी की अर्जी को स्वीकार कर लिया है.
इस शख्स को Anand Mahindra ने बताया अपना हीरो, जानिये परमजीत सिंह की दिलचस्प कहानी
कारोबारी आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि परमजीत सिंह 'ये मेरे स्टार्ट-अप हीरो हैं. इन्होंने जो कुछ भी किया है, उसके लिए जोश और साहस की जरूरत है. बस एक बिजनेस शुरू करने के लिए इन्होंने अपने जीवन को नए सिरे से शुरू किया. वो भी न केवल एक बार, बल्कि दो बार.’