Ranbir Kapoor की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सितारे, आकाश अंबानी से अर्जुन कपूर तक ने की शिरकत
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने बीती रात बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें तमाम बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी.
Video: 8 को लकी नंबर मानने वाले रणबीर कपूर का 40वां बर्थडे क्यों है खास?
आज एक्टर रणबीर कपूर का 40वां बर्थडे है. रणबीर को 8 नंबर से खास लगाव है, क्योंकि रणबीर ‘अनंत’ या Infinity में विश्वास रखते हैं और 8 नंबर Infinity के साइन जैसा दिखता है. साथ ही माँ नीतू सिंह का जन्मदिन भी ‘8’ जुलाई को होता है. रणबीर की फुटबॉल जर्सी भी 8 नंबर वाली है, शादी में आलिया के गहनों में भी 8 की डिज़ाइन थी तो यानी आज 8x5= 40 के हुए हैं रणबीर कपूर, तो क्या इस साल जन्मदिन होगा 5 गुणा खास?