विदेश जाने पर अपने साथ प्रेशर कुकर क्यों रखते हैं चिरंजीवी और रामचरण, वजह जानकर चौंक जाएंगे

साउथ के फेमस एक्टर रामचरण और उनके पिता चिरंजीवी जब भी विदेश जाते हैं तो अपने साथ प्रेशर कुकर लेकर जाते हैं. ऐसा वे क्यों करते हैं इसका खुलासा एक्टर की पत्नी ने किया है.

Video: 38 के हुए Ramcharan,इस फिल्म से शुरू किया था अपना करियर

साउथ सिनेमा के मशहूर Actor राम चरण आज अपना 38वा Birthday celebrate कर रहे हैं. फिल्म RRR को Oscar award मिलने के बाद से राम चरण काफी सुर्खियों में है. वही आपको बता दे राम चरण ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2007 में आई telugu film “चिरुथा” से की थी पर ये फिल्म उतनी खास चली नहीं पर साल 2009 में आई उनकी अगली फिल्म 'Magadheera' काफी सुपरहिट रही और इस फिल्म के बाद से राम चरण ने लोगों के दिल मे अपनी एक अलग जगह बना ली. इसके बाद रामचरण ने ऑरेंज,रचा,नायक जैसी फिल्मों में काम किया है. साथ ही हिंदी फिल्मों में उन्होंने साल 2013 में आई फिल्म जंजीर के साथ डेब्यू किया था.