Rajesh Khanna Death Anniversary: इस स्टार राइटर के कारण हिट हुआ था राजेश खन्ना का करियर, दी थी दर्जनों सिल्वर जुबली फिल्में
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहे Rajesh Khanna आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्में आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. राजेश खन्ना के लिए लोगों का दीवानापन इस कदर था कि लड़कियां उनकी दीवानगी में हर हद पार कर जाती थीं. कहा जाता है कि लड़कियां राजेश खन्ना को अपने खून से लव लेटर लिखकर भेजती थीं. यही नहीं कई फीमेल फैंस ने तो उनकी फोटो से शादी करके उन्हें अपना पति तक बना लिया था पर कहते हैं ना चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता जरूर है. आज से 10 साल पहले राजेश खन्ना ने मुंबई में आखिरी सांस ली थी. 'काका' के यूं चले जाने से करोड़ों लोगों को सदमा लगा था.