Ramayan Story: कैकेई को मिले ये दो वरदान थे राम के वनवास की वजह!

Ramayan Story in Hindi: कैैकेई को मिले दो वरदान ही भगवान श्रीराम के वनवास जाने की वजह बने थे. कैैकेई अगर मंथरा की बातों में न आती तो शायद रामायण कुछ अलग ही होती. कैकई राम की जगह अपने बेटे भरत को अयोध्‍या नरेश के रूप में देखना चाहती थीं. ऐसा विचार उनके मन में तब आया था जब मंथरा ने उनके कान भरे थे.