Video-Tornado in Punjab: Punjab में भयानक बवंडर का तांडव, दर्जनों घरों की उड़ी छत, देखें तबाही का मंजर

पंजाब के फाजिल्का जिले में शुक्रवार को बवंडर से भीषण तबाही मची है. खुईंया सरवर ब्लॉक के बकैनवाला गांव में बड़ी तबाही मची है. 50 से ज्यादा घरों से छत गायब हो गई है. कई ग्रामीण मलबे में दबे रहे, जिन्हें आपदा प्रबंध टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन में बाहर निकाला.