Pune ISIS Module: सिरका, शरबत जैसे कोडवर्ड से रच रहे थे साजिश, NIA ने पुणे ISIS मॉड्यूल का किया भांडाफ़ोड़
ISIS Module Code Words: पुणे के ISIS मॉड्यूल के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने यूएपीए के तहत चार्जशीट फाइल की है. विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत चार्जशीट फाइल में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं.