Video: ईरान में बढ़ा बवाल, देखिए गुस्साई महिलाओं ने क्यों काटे अपने बाल
ईरान में कुछ दिन पहले पुलिस हिरासत में एक 22 साल की लड़की की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने महसा अमीनी नाम की लड़की को हिजाब नहीं पहनने के लिए गिरफ्तार किया था. 22 साल की अमीनी अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले ईरान की राजधानी तहरान घूम रही थी कि तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था क्योंकि उसने हिजाब नहीं पहना था. परिवार वालों का कहना है कि अमीनी गिरफ्तारी के वक्त पूरी तरह स्वस्थ थी लेकिन गरफ्तार होने के कुछ घंटों बाद वो कोमा में चली गई जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इसी के बाद पुलिस पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं, पुलिस हिरासत में मौत पर बवाल बढ़ता जा रहा है, लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.
Video: कट्टरवादी मानसिकता के खिलाफ ईरान की महिलाओं का 'हल्लाबोल'
एक तरफ भारत में इस्लामिक कट्टरपंथ की जड़े मजबूत हो रही है तो दूसरी तरफ इस्लामिक देशों में इसका विरोध भी हो रहा है. ईरान से आई तस्वीरों के जरिए समझिए कि कैसे यहां महिलाएं हिजाब के खिलाफ मुहिम चला रही हैं.