Haryana: तापमान के अचानक बढ़ने से जल्द ही पकने लगी गेहूं, गुणवत्ता में भी गिरावट, घट सकती है पैदावार

हरियाणा में समय से पहले ही गेहूं की बालियां सुनहरी होने लगी हैं. गेहूं के दानों की गुणवत्ता पर इसका असर देखने को मिल रहा है. गेहूं के दानों के छोटे होने की आशंका है. साथ ही गेहूं के उत्पादन में भी 5 से 25 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. पढ़िए रिपोर्ट.