Video: King Charles III Coronation- सिर्फ ताज पहनाने से नहीं, ताजपोशी की प्रक्रिया इस तरह होती है पूरी
6 मई 2023 का लंदन में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. और भारत में भी इसको लेकर काफी buzz है. Well, किंग चार्ल्स III का coronation यानी ताजपोशी होने जा रही है. लेकिन ये सिर्फ ताज पहनाना भर नहीं होता, ताजपोशी की इस प्रक्रिया के कई चरण होते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस ताजपोशी से जुड़े हर सवाल का जवाब, और समझाते हैं आपको ताजपोशी की पूरी प्रक्रिया.