Premchand Stories: प्रेमचंद की कहानियों में हैं कई फैक्चूअल चूकें I Literature I Hindi Hai Hum

प्रेमचंद हिंदी साहित्य के बड़े रचनाकार हैं. उनके उपन्यास हों या उनकी कहानियां - सबमें ऐसी किस्सागोई है कि पाठक बंधा रह जाता है. प्रेमचंद की लिखी ईदगाह, कफन, बड़े भाईसाहब, नमक का दारोगा, पूस की रात, ठाकुर का कुआं, पंच परमेश्वर जैसी असंख्य कहानियां हैं जिन्हें पाठक सदियों तक याद रखेगा और जिनकी प्रासंगिकता बनी रहेगी. बावजूद प्रेमचंद के लेखन में कुछ चूकें देखने को मिलती हैं. आज की चर्चा इन्हीं खूबियों और खामियों पर.