PM Modi In UAE: नूपुर शर्मा विवाद के बाद पीएम मोदी का यूएई में भव्य स्वागत, मोदी-कूटनीति का दिखा रंग
PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समिट (G-7 Summit) से लौटते हुए यूएई पहुंचे थे और वहां उनका स्वागत करने खुद राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पहुंचे थे. नूपुर शर्मा प्रकरण के बाद पीएम मोदी वहां पहुंचे थे लेकिन पीएम का भव्य स्वागत हुआ है. कूटनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि इस्लामिक देशों के साथ पीएम की कूटनीति अभी भी सफल है. पीएम मोदी का भव्य स्वागत पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका जरूर है.
भारत G7 का सदस्य नहीं, फिर भी PM मोदी ने शिरकत की, और ऐसे 'मोदीमय' हुआ G7 Summit
G7 समिट में पीएम मोदी ने क्यों की शिरकत, G7 में दिखा पीएम मोदी का हर वर्ल्ड लीडर से बेहतरीन बॉन्ड. देखें पूरे सफर की झलक.