जानें क्या है प्लेयर रिप्लेसमेंट रूल, जिसके चलते सुर्खियां बटोर रहा है IPL 2025?

IPL ने अपनी प्लेयर रिप्लेसमेंट पॉलिसी का विस्तार किया है, जिसके तहत टीमों को सत्र के अंत में चोटिल या बीमार खिलाड़ियों को सीजन के 12वें लीग मैच तक बदलने की अनुमति दी गई है. आइये विस्तार से जानें क्या हैं नए नियम और ये किसके लिए रहेंगे फायदेमंद?