Planet Saturn: कुंडली में शनिदेव है मेहरबान तो कर लें ये 6 कारोबार, रातों रात भर जाएगी तिजोरी
शनि की दशा लगते ही व्यक्ति के जीवन में कष्ट और दरिद्रता छा जाती है. यही वजह है ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्यायधीश कहा जाता है. बुरे कर्म पर यह अमीर से अमीर को धरती में मिला देते हैं. वहीं शनि जिस पर मेहरबान होते हैं, उन्हें रंक से राजा बना देते हैं.