Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने सगाई में जमकर किया डांस, Mika Singh ने गाना गाकर सजाई महफिल
Parineeti Chopra और Raghav Chadha की सगाई काफी चर्चा में है. उनके ग्रैंड फंक्शन की फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल हो रही हैं. एक क्लिप सामने आया है जिसमें Mika Singh को महफिल में चार चांद लगाते हुए देखा गया.