'हर कॉपी के 25 हजार रुपये' UP Board Exam में पास कराने का ठेका, हरदोई से दबोचा गिरोह, प्रिंसिपल समेत 16 गिरफ्तार
Exam Paper Solver Racket: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में नकल विरोधी अभियान के तहत की गई कार्रवाई के दौरान 14 सॉल्वर प्रिंसिपल के घर में बैठकर एग्जाम पेपर सॉल्व करते हुए मिले हैं. एसटीएफ ने मौके से 50 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की हैं.