Monica Dogra ने अपनी Pansexuality पर तोड़ी चुप्पी, कैसे जानें कि आप Pansexual हैं या नहीं?
Pansexuality को लेकर वायरल हो रहे Monica Dogra के एक इंटरव्यू के बीच DNA Hindi ने इस मामले में साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर सावनी गुप्ता से खास बातचीत की है. डॉक्टर ने बताया है कि आखिर Pansexual होना क्या है? उन्होंने कहा है कि सेक्सुएलिटी को लेकर अभी भी लोगों को बेहद कम पता है और इसके बारे में और भी जागरुकता फैलाई जानी चाहिए. उन्होंने बताया है कि किस तरह पता लगाया जा सकता है कि कोई पैनसेक्शुअल हैं या नहीं?