Monsoon Health Alert : ख़बरदार! बारिश में खाए गोलगप्पे तो हो सकता है Typhoid, ऐसे पहुंचाता है नुकसान!
Typhoid Cases in Rainy Season : गोलगप्पों में खट्टे पानी का इस्तेमाल किया जाता है. अक्सर यह सड़क किनारे के खोमचों में मिलता है. जहां हाइजीन का ख़याल बमुश्किल ही रखा जाता है. चूंकि टाइफाइड हाइजीन और खान-पान से जुड़ी हुई बीमारी है, बारिश में इसके पीड़ितों की संख्या ख़ूब बढ़ जाती है.