Delhi News: रास्ता मांगने के लिए हॉर्न बजाया तो गुस्से में ईंट से तोड़ दिए दांत, दिल्ली के पालम में हैरान करने वाली घटना
Delhi Road Rage Case: दिल्ली के पालम इलाके से एक हैरान करने वाला केस सामने आया है. पालम इलाके में एक छात्र ने हॉर्न बजाकर रास्ता मांगा था. इससे बाइक सवार शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने पहले तो उसकी पिटाई कर दी फिर ईंट से दांत तोड़ दिए.