Operation Sindoor के बीच आज 'कंगले' पाक के लिए अहम दिन, IMF में 1.3 अरब डालर के लिए फैलाएगा 'भीख का कटोरा'
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के लिए 9 मई का दिन निर्णायक होने वाला है. दरअसल, नकदी की कमी से जूझ रहे इस देश को 1.3 बिलियन डॉलर का कर्ज देने से पहले IMF समीक्षा करेगा और फिर तय करेगा की पैसे दिए जाएंगे या नहीं.