अधिकमास में इस दिन है पद्मिनी एकादशी, जानें तारीख, शुभ-मुहूर्त और व्रत रखने का महत्व
हर माह दो एकादशी आती है. इनमें सावन माह में आने वाली एकादशी का बड़ा महत्व होता है. अगले कुछ दिनों में पद्मिनी एकादशी है. इस पर पूजा अर्चना करने और व्रत रखने भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.