Ranveer Singh Birthday: 'अलाउद्दीन खिलजी' से 'कपिल देव' तक, एक्टर की अतरंगी दुनिया के काफी करीब हैं उनके ये किरदार
Ranveer Singh Birthday: अपनी जिंदगी में 37 सावन देख चुके रणवीर सिंह के किरदार उनकी अतरंगी जिंदगी के काफी करीब हैं. उन्होंने रुपहले पर्दे पर एक इनोसेंट लड़के से लेकर क्रूर बादशाह तक का किरदार निभाया है. उनके जन्मदिन पर एक नजर रणवीर सिंह के आइकॉनिक किरदारों पर डालते हैं.