Germany Election Results: कौन हैं फ्रेडरिक मेर्ज? जो होंगे जर्मनी के नए चांसलर, ओलफ शुल्ज को मिली शिकस्त
30% से कम वोटों के साथ जर्मन चुनाव जीतने वाले कंजरवेटिव नेता फ्रेडरिक मेर्ज एक नई गठबंधन वाली सरकार बनाने जा रहे हैं. चुनाव में मेर्ज ने तंगहाल अर्थव्यवस्था को वापस बेहतर बनाने और अवैध प्रवासियों के लिए जर्मन सीमाओं को बंद करने का वादा किया था. इन वादाओं को पूरा करना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.