Video: World Oceans Day- मानव सभ्यता के लिए क्यों जरूरी है महासागरों का अस्तित्व?
आज विश्व महासागर दिवस है, पृथ्वी पर करीब 71 फीसदी पानी है ऐसे में मानव सभ्यता और पानी का परस्पर संबंध है, पृथ्वी को इसी वजह से नीला ग्रह भी कहा जाता है, और करीब 50 फीसदी ऑक्सीजन का उत्पादन भी इसी कड़ी का हिस्सा है.