Gurpatwant Pannun Case: निखिल गुप्ता पर आरोप हुआ तय, तो क्या  India-America के रिश्तों में आ जाएगी कड़वाहट!

Nikhil Gupta Extradited to US: भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को अलगावादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Pannun) की हत्या की साजिश के मामले में चेक रिपब्लिक (Czech Republic) अमरिका लाया गया है. फिलहाल अगली सुनावाई तक निखल गुप्ता को हिरासत में रखने का आदेश है.

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश में निखिल गुप्ता का प्रत्यर्पण, चेक सरकार ने आरोपी को अमेरिका भेजा

आरोपी निखिल गुप्ता (Nikhil Gupta) को चेक रिपब्लिक (Czech Republic) की सरकार ने अमेरिका सौंप दिया है. निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक में गिरफ्तार किया गया था. 

पन्नू केस में निखिल के परिवार को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, 'चेक कोर्ट में जाएं'

निखिल गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर में कहा है कि प्राग में उनकी जान को खतरा है. उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह उनके अधिकारक्षेत्र से बाहर का मामला है.

निखिल गुप्ता कांड पर भारत की खरी खरी, 'साजिश रचने का काम नहीं करते हैं'

विदेश मंत्रालय ने भारत के खिलाफ आरोपों पर जवाब दिया है. भारत ने कहा है कि विदेशी जमीन पर भारत कभी षड्यंत्र नहीं रचता है.