Video : DNA Hindi पूरी बात में जाने क्या Nepal के हालात Sri Lanka की तरह होने वाले है? इसके पीछे वजह क्या है?
3 करोड़ की आबादी वाले नेपाल देश के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं, फाइनेंशियल ईयर जुलाई 2021-जुलाई 2022 में लगातार इसके फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में भारी कमी आई है. अब नेपाल के पास सिर्फ 6 महीने के लिए सामान को इंपोर्ट करने का पैसा बचा है. और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस देश के हालात भी अब श्रीलंका जैसे ही होने वाले हैं. लेकिन ऐसा क्यों, नेपाल के हालात आखिर ऐसे क्यों हो गए हैं? जानते हैं आज के डीएनए हिंदी पूरी बात में. पहले आपको वो 5 कारण बताते हैं जिससे नेपाल की ये स्थिति बन आई है.