National Emblem Controversy: अशोक स्तंभ को लेकर विपक्षी 'विशेषज्ञों' पर भड़की सरकार, कहा- शेर तो सारनाथ वाले ही हैं बस नजर का फर्क है
National Emblem Controversy: नए संसद भवन के ऊपर लगे अशोक स्तंभ को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता जा रहा है. मोदी सरकार ने विपक्ष के उन आरोपों को सिरे से खारिज किया है जिसमें नए संसद भवन के ऊपर लगे अशोक स्तंभ के साथ छेड़छाड़ की बात कही गई थी. एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि दोनों आकृतियों में कोई अंतर नहीं है...