South Superstar Naresh पर बीवी ने जमकर बरसाईं चप्पल, होटल में एक्ट्रेस संग गुलछर्रे उड़ाते पकड़ा, Video Viral
South Superstar Naresh का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है जिसमें उनकी पत्नी Ramya Raghupathi काफी गुस्से में दिख रही हैं. ये वीडियो एक होटल का है जिसमें रम्या ने पति को रंगेहाथों एक्ट्रेस Pavithra Lokesh के साथ गुलछर्रे उड़ाते पकड़ लिया है. इसके बाद होटल के कमरे के बाहर कैमरों और पुलिस के सामने जमकर हाईवोल्टेड ड्रामा हुआ और इस दौरान एक्टर नरेश के मिजाज ही कुछ अलग दिखाई दिए.