कमांडो से भी ज्यादा कड़ी होती है Naga Sadhu की ट्रेनिंग, धर्म की रक्षा के लिए रहते हैं सबसे आगे

Naga Sadhu का जीवन जितना रहस्यमय होता है, उससे कहीं ज्यादा कठिन उनका जीवन होता है.मौसम कोई भी हो लेकिन इनकी दिनचर्या एक जैसी रहती है. धूनी रमाने वाले नागाओं को 24 घंटे में सिर्फ एक बार खाने की अनुमति होती है. Naga Sadhu की रहस्यमयी दुनिया की तीसरी कड़ी में इनकी ट्रेनिंग के बारे जानते हैं.