Nafe Singh Rathee Murder Case: नफे सिंह राठी को गोली मारने वाले दो शूटर गिरफ्तार, गोवा में छिपे थे अपराधी

Nafe Singh Murder Case में हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. हत्या में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है.

Nafe Singh Rathee Murder Case: क्या INDL Chief की हत्या के पीछे UK-Based Gangters का हाथ है?

Nafe Singh Rathee Murder Case: नफे सिंह (Nafe Singh) की हत्या में यूके स्थित गैंगस्टर (UK-Based Gangster) के शामिल होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस (Police) ने कहा कि ब्रिटेन के एक गैंगस्टर (British Gangster) पर इस मामले में शामिल होने का संदेह है. पुलिस ने यह भी कहा कि वे दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद गैंगस्टर के एक करीबी सहयोगी से पूछताछ करेंगे. इससे पहले पुलिस ने हरियाणा के टॉप गैंगस्टरों (Top Gangsters of Haryana) में से एक संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी (Sandeep or Kala Jathedi) से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में पूछताछ की थी. हालांकि, पूछताछ के दौरान संदीप ने सिंह (Nafe Singh) की हत्या में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया।