ये मुस्लिम परिवार 3 पीढ़ियों से करता है रामलीला का आयोजन और मंचन, जानें 1972 में कैसे की इसकी शुरुआत
नवरात्र की शुरुआत के साथ ही रामलीला का आयोजन शुरू होने वाला है. देशभर में भगवान राम में आस्था रखने वाले लोग रामलीला का मंचन करते हैं. इसबीच एक मुस्लिम परीवार ऐसा भी है, जो पिछली 3 पीढ़ियों से रामलीला का आयोजन कर रहा है.