Mount Kun Avalanche: लद्दाख के माउंट कुन में हिमस्खलन में एक जवान शहीद, 3 जवान लापता
Avalanche in Ladakh: हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) और सेना की आर्मी एडवेंचर विंग के लगभग 40 सैन्यकर्मियों की टुकड़ी माउंट कुन (लद्दाख) के पास हिमस्खलन में फंस गए. इसमें एक जवान के शहीद होने और 3 जवानों के अब तक लापता होने की खबर है.