Lok Sabha: देश में आर्थिक मंदी का 0% खतरा, जानिए संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या दावा किया
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने विपक्ष पर तंज भी कसा कि उनकी चर्चा महंगाई से जुड़ी असल चिंताओं के बजाय राजनीतिक एंगल वाली ज्यादा हैं. इस दौरान कांग्रेस के सांसदों ने लोक सभा से वॉकआउट कर दिया.
Video: संसद में हंगामा देश को कितना नुकसान पहुंचा रहा है?
लोकतंत्र का सबसे बड़ा मन्दिर देश की संसद है. संसद लोकतंत्र के ईंधन से चलती है. और ये ईंधन उसे देश के लोगों से मिलता है. लेकिन जिन जनप्रतिनिधियों को सेवक माना गया है, वो तमाम सुविधाएं होते हुए भी देश की संसद को चलने नहीं देते. मॉनसून सत्र राजनीतिक हंगामे की वजह से नहीं चल पा रहा है. इस रिपोर्ट में देखिए हंगामे के चलते संसद के ना चलने से देश को कितना नुकसान हो रहा है.