Mohammad Rafi Death Anniversary: शम्मी कपूर से लेकर जॉनी वॉकर तक, जिसके लिए गाया उसी की आवाज बन गए मोहम्मद रफी
Mohammad Rafi Death Anniversary: 31 जुलाई को मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि है. मोहम्मद रफी संजीदा किरदारों के अलहदा कॉमिक किरदारों के लिए भी अपनी आवाज दी थी. रफी साहब के लिए कहा जाता था कि वह जिसके लिए गाते थे उसकी आवाज बन जाते थे.