क्या US और Iran के बीच होगा महायुद्ध? ट्रंप ने भेजा B-2 बमवर्षक, ईरानी फौज ने दिखाई अंडरग्राउंड 'मिसाइल सिटी'

ट्रंप प्रशासन की ओर से लगातार ईरान को धमकियां दी जा रही हैं. अमेरिका ने हिंद महासागर में B-2 बमवर्षक फाइटर जेट को भेजा है. वहीं जवाब में ईरानी फौज की ओर से अपने मिसाइल सिटी का प्रदर्शन किया गया है. पढ़िए रिपोर्ट.