Maharashtra: 'दलालों को नहीं दूंगा मंजूरी..', मंत्रियों ने भेजी लिस्ट तो फडणवीस ने जताया ऐतराज, समझिए पूरी बात

Devendra Fadnavis: सीएम फडणवीस की ओर से कहा गया है कि 'किसी भी हाल में मैं करप्ट लगों को जॉइन नहीं करने दूंगा. मैं दागियों को स्विकृति नहीं दे सकता. चाहे इससे कोई आहत ही क्यों न हो जाए.' पढ़िए रिपोर्ट.