DSP Murder: तीन महीने बाद था डीएसपी मांजू का रिटायरमेंट, बेटा कनाडा में पढ़ता है और बेटी है बैंक अफसर
मेवात इलाके में खनन माफिया के DSP Surendra Singh की सरेआम हत्या कर देने से हर तरफ रोष का माहौल है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर (Manohar Lal Khattar) ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.