Sara-Aditya की Metro In Dino की रिलीज में फिर हुई देरी, अनुराग बसु की ये नई फिल्म बनी वजह!
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) जिसे अनुराग बसु (Anurag Basu) डायरेक्ट कर रहे हैं, उसकी रिलीज एक बार फिर से टाल दी गई है.