Bhopal Drugs Factory: भोपाल में 1,800 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, फैक्ट्री में वॉशिंग पाउडर जैसे हो रही थी पैक

Bhopal Drugs Factory: भोपाल में नशे की फैक्ट्री नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की दिल्ली ब्रांच और गुजरात एंटी टैररिज्म स्क्वॉयड के जॉइट ऑपरेशन में पकड़ी गई है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इसका दिल्ली में पिछले दिनों पकड़ी गई 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स से कोई कनेक्शन है या नहीं.