Captain America के सूट में फिर से लौटेंगे Chris Evans? एक्टर ने ट्वीट कर दिए ये संकेत
Chris Evans ने मार्वल की फिल्मों में कैप्टन अमेरिका (Captain America) का किरदार निभा कर लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. मार्वल की हालिया एवेंजर्स फिल्म - एवेंजर्स एंडगेम में कैप्टन अमेरिका के रूप में क्रिस इवांस ने अपने किरदार को अलविदा कह दिया था.