Video: मांगलिक दोष से मुक्त होने का महाउपाय
अगर आपकी कुंडली के लग्न भाव, चतुर्थ भाव, सप्तम भाव, अष्टम भाव या द्वादश भाव में मंगल स्थित हो तो इसे मंगल दोष या कुजा दोष कहते हैं, इस दोष को मांगलिक दोष भी कहते हैं, ऐसा माना जाता है कि मांगलिक दोष के कारण वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आती है, जानें मांगलिक दोष से कैसे हो मुक्त