Video: महाराष्ट्र के शख्स ने की जुड़वा बहनों से शादी, क्या ये शादी लीगल है? जानें वकील की राय
मुंबई की दो जुड़वा बहनें हाल ही में एक ही शख्स से शादी करके देशभर में चर्चा का विषय बन गई हैं. लेकिन रिंकी-पिंकी के साथ शादी रचाने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज हो गया. बता दें कि महाराष्ट्र के सोलापुर में अतुल नाम के शख्स ने शुक्रवार 2 दिसंबर को जुड़वा बहनों से शादी की थी. इसका वीडियो सामने आया तो यूजर्स पूछने लगे कि भई ये शादी क्या लीगल भी है?