खास तरह की रोटियां बनाकर मशहूर हुई हिमाचल की राधा-मीना, अमिताभ से अंबानी तक कर चुके हैं तारीफ
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में स्थित एक ऐसी छोटी सी दुकान है, जहां पर खास तरह की रोटियां मिलती हैं.
'मक्के की रोटी और सरसों के साग' के साथ होगा Miss Harnaaz Sandhu का स्वागत, पिता करेंगे 'भंगड़ा'
हरनाज की मां रविंदर कौर ने मोहाली में अपने आवास पर मीडिया से कहा, 'यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं.'