Mahakaleshwar Raksha Bandhan: Madhya Pradesh के Ujjain में महाकाल को बांधी गई पहली राखी
Madhya Pradesh के Ujjain में रक्षा बंधन पर भक्तों और पुजारियों ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस शुभ अवसर पर पहली राखी महाकाल को बांधी गई. 30 अगस्त की सुबह-सुबह भस्म आरती भी की गई. मूर्ति पर सवा लाख से ज्यादा लड्डुओं का चढ़ावा भी चढ़ाया गया. आरती से पहले, मूर्ति को स्नान कराया गया और महा पंचामृत का अभिषेक किया गया. इसके बाद प्रतिमा को पोशाक पहनाकर आरती की गई