Mahashivratri 2024: भगवान शिव के इस मंत्र जाप से रोग के साथ भय से मिलती है मुक्ति, जानें और भी फायदे
हिंदू धर्म में जप (Mantra Jaap) तप के साथ मंत्रों में बहुत बड़ी शक्ति होती है. इन मंत्रों के जाप से ही व्यक्ति का भाग्य चमकने से लेकर अकाल मृत्यु (Accidental Death) तक का भय खत्म हो जाता है. इस मंत्र (Lord Shiva Mantra) के जाप से व्यक्ति लाभ प्राप्त होता है.