Superfood For Lungs: फेफड़ों को डिटाॅक्स करने के साथ ही जानभर देंगे ये 5 सुपरफूड, Lung Cancer का जोखिम हो जाएगा कम
हवा में शामिल प्रदूषण और धूम्रपान की खराब आदत से फेफड़ें प्रभावित होते हैं. इनकी कार्य क्षमता कम होने लगती है. साथ ही कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में इन 7 फूड्स को डाइट में शामिल कर लें. यह फेफड़ों में जमा गंदगी को साफ करते देते है.