Changes From 1st August: 1 अगस्त से बदलेंगे ये 3 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Changes From 1st August: 1 अगस्त से आपसे जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं. इन नियमों में बदलाव का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. हर बार की तरह इस बार भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के साथ ही चेक से भुगतान की व्यवस्था में भी बदलाव होने जा रहा है.
Video: गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमत का विश्लेषण
DNA में हम आपको सरल शब्दों में सिलिंडर का यह पूरा अर्थशास्त्र समझाएंगे. मार्च 2014 में जब UPA की सरकार थी, उस समय बिना LPG वाले सिलिंडर की कीमत 1241 रुपए थी जबकि आज की तारीख में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की 1053 रुपए है. फिर से सवाल यही है कि जब मौजूदा समय में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 2014 के मुकाबले 188 रुपए सस्ता है तो फिर महंगाई का प्रशन कहां से आता है.