Video: Women's World Boxing-Nikhat Zareen ने कैसे दोहराया इतिहास, Lovlina Borgohain का पहला Golden Punch
Nikhat Zareen विश्व चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाली दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं। निखत ने रविवार को सोने के साथ यहां इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के केडी जाधव हाल में आयोजित महिंद्रा आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का शानदार समापन किया।