Video: King Charles III Coronation- सिर्फ ताज पहनाने से नहीं, ताजपोशी की प्रक्रिया इस तरह होती है पूरी
6 मई 2023 का लंदन में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. और भारत में भी इसको लेकर काफी buzz है. Well, किंग चार्ल्स III का coronation यानी ताजपोशी होने जा रही है. लेकिन ये सिर्फ ताज पहनाना भर नहीं होता, ताजपोशी की इस प्रक्रिया के कई चरण होते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस ताजपोशी से जुड़े हर सवाल का जवाब, और समझाते हैं आपको ताजपोशी की पूरी प्रक्रिया.
Video: किंग चार्ल्स की ताजपोशी में मुंबई के 'डब्बावाला' भी हैं आमंत्रित, जानें क्या है खास कनेक्शन?
6 मई 2023 को लंदन में साल का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है. ये वो दिन है जब किंग चार्ल्स तृतीय और रानी का राज्याभिषेक होगा. इस राज्याभिषेक का मुंबई से एक दिलचस्प कनेक्शन सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश दूतावास ने सम्राट के राज्याभिषेक के लिए मुंबई के डब्बावालों को निमंत्रण भेजा है.